तिलकराज बेहड़ के बेटे ने रची खुद पर हमले की साजिश, पिता को होना पड़ा शर्मिंदा, तोड़े सभी संबंध
रैबार डेस्क: किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर हुए हमले में नया मोड़ आया है। तिलकराज बेहड़ ने प्रेस कॉन्प्रेंस करके खुलासा किया है कि उनके बेटे ने खुद पर हमले की साजिश रची और माहौल बनाकर उनको सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया। बेहड़ ने अपने बेटे से सभी संबंध खत्म करने की भी घोषणा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते पोते विधायक बेहड़ ने बेटे की करतूत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। बेहड़ ने बताया कि उनके बेटे सौरभ ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमले की साजिश रची ताकि वो सहानुभूति बटोर सके। बेहड़ के मुताबिक सौरभ ने इंदर को कहा कि उसके साथ कुछ घटना कर दे जिससे उसके परिवार में उसे सहानुभूति मिल सके। जानकारी के मुताबिक सौरभ ने अपनी पत्नी से अलगाव के चलते लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए यह पूरी घटना रची थी, जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ। बेटे के अपने घरेलू मामले पत्नी के साथ थे। वह बात बेटे ने उन्हें बतानी चाहिए थी। जब से बेटे ने उन्हें किडनी दी तब से उनकी सहानुभूति बेटे को दिखाई। बेटे ने जो किया अच्छा नहीं किया।
बेहड़ ने कहा कि इस पूरी घटना के बाद सभी दलों के लोगों ने उनका साथ दिया, सीएम धामी ने भी उनका सहयोग किया, लेकिन बेटे की करतूत ने उन्हें शर्मसार किया है, समाज में उकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। बेहड़ ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा अपना ही सिक्का खोटा निकला, घरेलू कारणों से हमले का षढ़यंत्र रचा औऱ सार्वजनिक तैर पर मुझे शर्मिंदा किया…शादी के बाद से ही वो अलग रह रहा था, लेकिन मेरा लगाव बना रहता था। इस घटना के बाद उसका कर्म माफी योग्य नहीं है…मैं उससे अपने सारे संबंध खत्म करता हूं। उसने समाज में मेरी छवि खराब की है, लोगों की नजरों में गिराया है।

बता दें कि 18 जनवरी को किच्छा से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था. इसके बाद बेहड़ ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया था।पुलिस ने सौरभ पर हमले की साजिश करने वाले इंदर औरतीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
