जंगल में चारापत्ती लेने जा रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, नैनीताल के दीनी तल्ली गांव की घटना
रैबार डेस्क: पहाड़ में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना में तेंदुए ने घर के पास से महिला को उठा लिया। दीनी मल्ली गांव में जगंल में घास लेने जा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया।
जानकारी के अनुसार दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र निवासी हेमा देवी (पत्नी गोपाल सिंह) शुक्रवार की सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान घर के नजदीक घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। महिला के देवर ने तेंदुए को भाभी को ले जाते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाने के साथ पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को छोड़ने के बजाय जंगल की ओर भाग निकला।
जंगल में काफी दूर हेमा का शव बरामद किया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है, लेकिन प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
