पौड़ी: द्वारीखाल ब्लॉक में बकरी चरा रही महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, पिंजरे में कैद हुआ एक बाघ

रैबार डेस्क: पहाड़ में जंगली जानवरों के चलते आम लोगों की जिंदगी आए दिन मौत के मुंह में समाती रही है। ताजा मामला पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक का है, जहां हलसी गांव में रविवार शाम बकरी चरा रही एक महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इस बीत क्षेत्र में एक बाघ पिंजरे में कैद हुआ है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला का शिकार इसी बाघ ने किया या किसी गुलदार ने।
जानकारी के मुताबिक द्वारीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं। अचानक झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते लता ने दम तोड़ दिया था। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं।जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा सहित आसपास के कई गांवों में भय का माहौल है।
डीएफओ आकाश गंगवार ने पुष्टि की कि महिला की मौत गुलदार के हमले से हुई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की जा रही है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस घटना से जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा समेत आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार की पकड़ के लिए पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पिंजरे में कैद हुआ बाघ
इधर इस बीच पौड़ी जनपद के ही दुगड्डा-कांडाखाल क्षेत्र में एक बाघ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। हालांकि अभी ये स्पस्ट नहीं है कि पकड़ा गए बाघ आदमखोर था या नहीं। जिस स्थान पर गुलदार के हमले की वारदात हुई दुगड्डा क्षेत्र वहां से कुछ ही दूरी पर है।