दुर्गा एनक्लेव में चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश, हर्रावाला पुलिस चौकी का किया घेराव, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

रैबार डेस्क: देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र के मां दुर्गा एनक्लेव में चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रविवार को आक्रोशित लोगों ने हर्रावाला पुलिस चौकी में ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।
बता दें कि मां दुर्गा एनक्लेव क्षेत्र में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। एक बार फिर से चोरों की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है। 22 मई की रात लेन नंबर 3 में वीरेंद्र थपलियाल के बंद घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अगले दिन हो 23 मई की रात लेन नंबर 3 में साढ़े दस बजे एक चोर चारदीवारी फांदकर सतेंद्र गुसाईं के घर में घुसकर चोरी की कोशिश करते देखा गया

ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मां दुर्गा एनक्लेव विकास समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने हर्रावाला चौकी प्रभारी आर एस कपरूवाण को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई है। लोगों ने अज्ञात चोरों को जल्द पकड़ने l, मुख्य रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और क्षेत्र में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।