अंकिता केस VIP: CBI जांच की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों का CM आवास कूच, 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद
रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की सीबीआई जांच की मांग और पूर्ण न्याय दिलाने के की मांग की लेकर विभिन्न संगठनों ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
4 जनवरी को कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, सीपीआई, बेरोजगार संघ, उत्तराखंड मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी, गढ़वाल सभा महिला मंच और अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग देहरादून के परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में परेड ग्राउंड पहुंचे लोगों ने विशाल रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच कियादौरान प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जैसे ही प्रदर्शनकारी हाथी बड़कला पहुंचे, पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि अंकिता केस में नए आरोपों के बाद अब इस मामले की नए सिरे से जांच होनी जरूरी है।
11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान
इस बीच प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरियर से आगे नहीं जाने दिया गया। काफी देर तक प्रदर्शनकारी सीएम को ज्ञापन देने की मांग करते रहे। आखिर में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को वीआईपी पर एक्शन लेने और जांच प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी जाती है। अगर तब तक ऐसा नहीं हुआ तो 11 जनवरी को प्रदेशभर में बंद किया जाएगा, जिसमें सम्पूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे।
