रुद्रप्रयाग: हाइवे पर होटल व दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, कोई जनहानि नहीं
रैबार डेस्क: केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किमी दूर गबनीगांव में देर रात करीब 1.30 बजे अचानक एक दुकान और होटल में भीषण आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुईं., सोमवार सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार गबनीगांव स्थित नेगी जनरल स्टोर में करीब 1:30 बजे अचजानक से आग लग गई। आग की लपटें धीरे धीरे होटल तक भी फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास खड़े दो वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें मौके पर पहुँचीं। अग्निशमन दल के अथक प्रयासों और ‘रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड’ के कर्मचारियों द्वारा की गई जल आपूर्ति के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग की घटना से करोड़ों का नुकसान हुआ है। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
