2025-09-21

बड़ी खबर: हेलंग में निर्माणाधीन डैम साइट के ऊपर भूस्खलन से अफरा तफरी, 200 मजदूर कर रहे थे काम

रैबार डेस्क: चमोली जिले हेलंग में निर्माणाधीन डैम साइट पर शनिवार को बड़ा भूस्खलन हो गया। हेलंग में अलकनंदा के किनारे बन रही विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइट पर चट्टान टूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 200 मजदूर कार्यरत हैं।  

भूस्खलन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर डायवर्जन साइट के नजदीक गिर रहा है। हालांकि उस वक्त यहां पर कोई मजदूर नजर नहीं आ रहा, लेकिन अफरा तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

डायवर्जन साइट पर टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी कंपनी काम कर रही है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed