2025-09-11

सीलिंग तोड़कर कराया अवैध निर्माण, BJP सांसद साक्षी महाराज समेत 5 के खिलाफ MDDA ने केस दर्ज कराया

Case against sakshi maharaj amd 4 other for illegal construction despite sealing

रैबार डेस्क: ऋषिकेश के टिहरी विस्थापित क्षेत्र में  अवैध भवन की सील तोड़कर निर्माण कराने के आरोप में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि ऋषिकेश में टिहरी विस्थापित क्षेत्र में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद भवन स्वामियों ने सील भवनों की तोड़कर वहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय के मुताबिक इसी मामले में सहायक अभियंता मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सुरजीत सिंह रावत ने आईडीपीएल चौकी में तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि अवैध भवनों को एमडीडीए ने सील कर दिया था उक्त भवन स्वामियों ने एमडीडीए की सील को तोड़कर वहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद 1-साक्षी महाराज, निवासी निर्मल बाग लकड़घाट पशु लोक,  2-मंजुला निवासी पटेल गली नंबर दो आम बाग,  3-मुकेश जैन निवासी गली नंबर एक, आम बाग, 4-कृष्णा निवासी राम मंदिर निर्मल बाग, 5-मनोज निवासी राम मंदिर निर्मल बाग विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि एमडीडीए की ओर से सीलिंग की कार्रवाई के बावजूद विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां एमडीडीए की सीलिंग को तोड़कर भी लोग उक्त इमारतों में निर्माण कार्य करा रहे हैं।   रविवार को भी एक इमारत में एमडीडीए की सील को तोड़कर लिंटर डाला जा रहा था। विस्थापित क्षेत्र के नागरिकों ने इसकी सूचना एमडीडीए और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने लिंटर का कार्य को रुकवाया। उसके बाद एमडीडीए ने फिर से इस इमारत को सील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed