Viral Video: आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर थे डीएम बंसल, मंत्री गणेश जोशी ने झाड़ा रौब, नमस्कार करके डीएम आगे बढ़े

रैबार डेस्क: देहरादून आपदा से त्रस्त है। इस बीच फुटेज खाने के लिए नेताजी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। देहरादून डीएम सविन बंसल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बीच वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री जोशी डीएम को हनक दिखाते हुए रौब झाड़ने की कोशिश करते हैं, तू तड़ाक से बात करते हैं। लेकिन सविन बंसल आपदा का हवाला देते हुए चुपचाप नमस्कार करते हुए निकल जाते हैं।
दरअसल देहरादून के सहस्त्रधारा, मालदेवता आदि इलाकों में आपदा ने कहर बरपाया है। सोमवार रात से ही एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर मौजूद रही। इसके बाद मंगलवार को दिनभर डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहे। लेकिन रास्ते में मंत्री गणेश जोशी आ धमके। वीडियो में मंत्री और मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी तल्ख रवैये में जिलाधिकारी सविन बंसल को यह कहते हुए साफ दिख रहे हैं कि आप यहां क्यों आ गए। आपको तो रुकने के लिए कहा था। फिर मंत्री गणेश जोशी वीडियो यह भी कहते नजर आते हैं कि चीफ सेकरेटरी ने फोन उठा लिया, विनय शंकर (मंडलायुक्त) ने फोन उठा लिया… तुम्हारा फोन नहीं उठता…. जिलाधिकारी बंसल जिलेभर में आपदा का हवाला देते हैं, तो गणेश जोशी कहते हैं, रंग ढंग ठीक कर ले अपना…इस पर डीएम सविन बंसल बातों को अधिक तूल न देते हुए हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
बहरहाल सोशल मीडिया पर लोग मंत्री गणेश जोशी के रवैये पर नाराज दिख रहे हैं।