Mock Drill: ऋषिकेश,काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, कमांडो ने आतंकियों को किया ढेर, लोगों को सकुशल बचाया

रैबार डेस्क: हल्द्वानी की काठगोदाम रेलवे स्टेशन और योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर अचानक आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ट्रेन में घुसने की कोशिश करते हैं। सतर्क सुरक्षाबलों को जैसी ही भनक लगती है फौरन मोर्चा संभालते हैं और एक एक कर आतंकियों को ढेर कर दिया जाता है। इस बीच आतंकी गोलीबारी में कुछ लोग घायल हो जाते हैं जिन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया जाता है। घबराइये नहीं, ये रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का नमूना था।
जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग,पुलिस, जीआरपी, एसटीएफ, एटीएस और बम निष्क्रिय दस्ते की टीमों ने रेलवे स्टेशनों पर किसी भी संभावित आतंकी हमले को निष्क्रिय करने की तैयारियों को परखा। इसके लिए योगनगरी ऋषिकेश और हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
कुछ इस, तरह का था मॉक ड्रिल का सीन
कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए योगनगरी ऋषिकेश में उत्तराखंड पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मॉक ड्रिल अभियान संयुक्त रूप से चलाया। मॉक ड्रिल अभियान के तहत पुलिस और एटीएस को जानकारी मिली कि योग नगरी ऋषिकेश में कुछ आतंकवादी घुस गए हैं। जिनके द्वारा बम ब्लास्ट किया गया है और कुछ लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस और एटीएस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस कर्मियों और एटीएस के जवानों ने घेरे रखा गया।
इसी तरह काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन में तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना मिली। इस दौरान आतंकवादी लगातार फायरिंग कर रहे थे। आतंकवादियों के इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड,एटीएस स्थानीय पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। टीमों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। इस दौरान पूरे इलाके को कॉर्डन ऑफ किया गया। कमांडो रेलवे स्टेशन परिसर में घुसे और चप्पा चप्पा खंगाला। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। वहीं, अपने साहस का परिचय देते हुए कमांडो ट्रेन में घुसे, जहां एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया। जबकि एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया। तीसरा आतंकी घायल अवस्था में मिला। आतंकियों के पास बम होने की भी सूचना मिली थी। इसके बाद बम स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की टीम ने बम की तलाश की। टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लगातार परखा जा रहा है। काठगोदाम और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुई मॉक ड्रिल इसी अभियान का हिस्सा थी।