गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, आदेश जारी
रैबार डेस्क: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन 19 से 22 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। इस बार सत्र का आयोजन गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में होगा। सासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र आय़ोजन कराने को लेकर हमेशा विपक्ष सरकार पर हमलावर रहता है। इस बार बजट सत्र गैरसैंण में न होकर देहरादून में आयोजित हुआ था। सरकार पर मानसून सत्र को गैरसैंण में कराने का दबाव था।

पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र आयोजित कराने की तारीख और स्थान के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अधिकृत किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में 19 अगस्त से 22 अगस्त के बीच सत्र कराने की संस्तुति दी है। गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र कराने को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
