2025-09-11

देश में पहली बार गुच्छी मशरूम की सफल खेती, मशरूम वैज्ञानिक पहुंचे पौड़ी, CM ने दी बधाई

रैबार डेस्क:  पौड़ी के फल्दाकोट गांव में पहली बार गुच्छी मशरूम के कमर्शियल प्रोडक्शन का सफल ट्रायल हुआ है। गुच्छी मशरूम प्राकृतिक रूप से जंगलों में उगती है। देश में इसकी खेती के कई बार प्रयास हुए हैं लेकिन सफलता नहीं मिली। पौड़ी के नवीन पटवाल ने पॉलीहाउस में गुच्छी मशरूम उगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गुच्छी मशरूम की खेती के सफल व्यावयासिक ट्रायल ने बड़ी उम्मीद जगा दी है। देश में पहली बार गुच्छी मशरूम की खेती के सफल प्रयास ने देश दुनिया का ध्यान पौड़ी की तरफ खींचा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नवीन पटवाल को फोन करके इस प्रयास के लिए बधाई दी है।

बता दें कि पौड़ी के नवीन पटवाल तीन साल से गुच्छी मशरूम के कमर्शियल उत्पादन में लगे थे। दो बार विफलता हाथ लगने के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और देश में पहली बार पॉलीहाउस में गुच्छी मशरूम का उत्पादन शुरू हुआ। जैसे ही ये खबर देवभूमि डायलॉग में दिखाई गई,  जानेमाने मशरूम वैज्ञानिक और वर्ल्ड सोसायटी ऑफ मशरूम बायलॉजी एंड मशरूम प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट मंजीत सिंह ने फल्दाकोट गांव का दौरा किया। उन्होंने भी माना कि देश में कई बार गुच्छी मशरूम उगाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उनकी मानें तो गुच्छी मशरूम उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ी राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed