2025-10-08

विरोध के बाद जागा CAU, उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में नेगीदा समेत स्थानीय लोक कलाकारों की होगी प्रस्तुति

रैबार डेस्क:  क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड पहली बार राज्य स्तरीय टी-20 लीग, उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करवा रहा है। लेकिन पहले ही आयोजन में सीएयू को कई विवादों का सामना भी करना पड़ा है। लीग के उद्घाटन समारोह में बी प्राक, मनोज तिवारी जैसे बॉलीवुड के लोगों को तो बुलाया गया था, लेकिन राज्य के स्थानीय कलाकारों की अनदेखी की गई। ये बात उत्तराखंड के लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई। जिसके बाद सीएयू का विरोध शुरू हो गया था। हालांकि देर सबेर ही सही, सीएयू ने सबक लेते हुए लीग का समापन समारोह स्थानीय कलाकारों के नाम किया है। समापन कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, पांडवाज बैंड समेत कई स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

बता दें कि 15 सितंबर से रायपुर के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 टीमें पुरुष वर्ग में और तीन टीमें महिला वर्ग में खेल रही हैं। ओपनिंग सेरेमनी में आयोजकों ने बॉलीवुड से सिंगर बी प्राक, कलाकार सोनू सूद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को बुलाया था, लेकिन ये कलाकार भीड़ खींचने में नाकाम रहे। आयोजकों ने ओपनिंग सेरेमनी में स्थानीय कलाकारों को अनदेखा कर दिया था जिसके बाद स्थानीय लोगों में खासा रोस दिख रहा था।

मूलस निवास भू कानून संघर्ष समिति ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सीएयूके कार्यालय का घेराव किया था। समिति ने चेतावनी दी थी कि अगर फाइनल के दौरान स्थानीय कलाकारों को नहीं बुलाया गया तो वे मैदान पर प्रदर्शन करेंगे, जिससे लीग में बाधा उत्पन्न होगी।

May be an image of 4 people and text

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड हरकत में आ गया है। सीएयू ने  22 सितंबर को होने वाले समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी है। उत्तराखंड की संस्कृति के ध्वजवाहक नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप को परफॉरमेंस के लिए आमंत्रित किया गया है। बकायदा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग ने इस बात की जानकारी दी है।

लोक कलाकारों को बुलाने से आम जनता में भी खुशी है। उम्मीद की जा रही है कि लीग के समापन समारोह के दौरान नेगी दा औऱ पांडवाज को सुनने स्टेडियम खचाखच भर सकता है। इससे ओपनिंग सेरेमनी के फीकेपन को भी भुलाने में सीएयू को मदद मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed