छुट्टियां खत्म, स्कूल बंद रहेंगी लेकिन 1 जुलाई से सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने 1 जुलाई से ऑनलाइन क्लास शुरू ( Online study from July 1 ) करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत फिलहाल स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और ऑफलाइन पढ़ाई भी नहीं हो सकेगी।
ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून को खत्म हो रहा है। लिहाजा नया सत्र शुरू करने की कवायद हो गई है। शिसंयुक्त सचिव जे एल शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में संचालित शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय में पठन पाठन एक जुलाई से ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जाएगा।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित समस्त स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। जिसके बाद अब स्कूलों को एक जुलाई से एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से विद्यालयो में पढ़ाई शुरू होने जा रही है।