2025-10-08

गैरसैंण: रात में सदन में ही सोया विपक्ष, दूसरे दिन भी खूब हंगामा, सत्र स्थगित

रैबार डेस्क : 25 साल के उत्तराखंड के इतिहास में मंगलवार को एक अनोखी घटना हुई। जब कानून व्यवस्था पर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। बार बार मांग अनसुनी किए जाने से नाराज विपक्ष ने रातभर सदन के भीतर ही दऱना दिया औऱ विपक्षी विधायक सदन के फ्लोर पर ही रजाई गद्दे डालकर सोए रहे। विरोध का आलम दूसरे दिन भी जारी रहा और सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। बार बार सदन की कार्यवही स्थगित होती रही। आलम ये रहा कि हंगामे के बीच 9 विधेयक पास कराने के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि कांग्रेस बार बार आरोप लगा रही है कि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में खुलेआम कानून व्यवस्था का धज्जियां उड़ाई गई, गोलियां चली, बावजूद इसके सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। विपक्षी विधायक कल से ही एक सुर में नियम 310 के तहत चर्चा की मांग करते आ रहे हैं। मंगलवार को बार बार कार्यवाही स्थगित होती रही। सत्र शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालात माइक उखाड़ने और टेबल पलटने तक पहुंच गए। आलम ये रहा कि दिनभर केवल कुछ विधेयक पटल पर रखे जा सके। शाम होते ही विपक्ष के सदस्य विधानसभा के भीतर ही धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही विपक्ष नैनीताल की DM के ट्रांसफर, SSP के सस्पेंशन और फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग पर अड़ा रहा।

शाम 5 बजकर 50 मिनट के करीब काफी मशक्कत और मान मनौब्बल के बाद विपक्ष और सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ वार्ता हुई। करीब 40 मिनट चली ये वार्ता भी विफल हो गई। लंबी वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला, अपनी मांग पर अड़े कांग्रेस विधायक वापस सदन में लौट गए। इसके बाद रात को विपक्षी सदस्य सदन के फ्लोर पर रजाई गद्दे डालकर धरने पर बैठ रहे। विपक्ष ने रात सदन के भीतर ही काटी।

विपक्ष का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। हंगामे के कारण प्रश्नकाल भेंट चढ़ गया। शून्यकाल शुरू होते ही दो बार कार्यवाही स्थगित हुई। इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से विधेयकों को पास कराने की पहल हुई। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच सरकार ने विधेयक तो पास करवा लिए लेकिन सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा में पास हुए ये 9 विधेयक-
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939) (संशोधन) अध्यादेश 2025
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2025
समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) अध्यादेश 2025
उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2025
उत्तराखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2025
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक
उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025
उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक

नैनीताल मामले पर सीएम धामी ने दिखाया सख्त रूख

नैनीताल में कानून व्यवस्था के मामले पर सीएम धामी ने तल्लीताल के धानाध्यक्ष का जिले से बाहर ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। साथ ही बेतालघाट में चुनाव के दिन हुई फायरिंग के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का तबादला भी जिले से बाहर करने के निर्देश दिए। सीएम ने नैनीताल और बेतालघाट दोनों की घटनाओं की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच कुमाऊं मंडल दीपक रावत को सौंपते हुए पंद्रह दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल एवं भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी। लेकिन इससे भी विपक्ष पर असर नहीं पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed