गैरसैंण: नैनीताल के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित, वेल में आकर नारेबाजी

रैबार डेस्क: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सालभर का सन्नाटा टूटा। सत्ता पक्ष-विपक्ष के साथ अधिकारियों का जमावड़ा लगा। मंगलवार को मानसून सत्र शुरू हुआ ही था कि विपक्ष ने नैनीताल जिला पंचायत के चुनाव में हुई हिंसा औऱ किडनैपिंग के मामले पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामे के आसार पहले से ही नजर आ रहे थे। मंगलवार को जैसे ही सदन शुरू हुआ विपक्ष ने प्रश्नकाल स्थगित कर नैनीताल मामले पर चर्चा की मांग कर डाली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के कुकृत्यों ने शर्मसार किया है। सभी विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए वेल में आए और नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में नियम 310 के अंतर्गत चर्चा की मांग की। कांग्रेस के सभी विधायक विरोध में खड़े हुए। प्रदेश ने कानून व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू हुआ।
स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल चलने दें, इसके बाद चर्चा हो सकती है। लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने सदन का कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। थोड़ी देर बाद कार्वाही फिर शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा जिसके बाद स्पीकर ने दोपहर 12.30 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी।