उत्तरकाशी: घर की दीवार तोड़कर आंगन में घुसी बेकाबू कार, धूप सेंक रही महिला की दर्दनाक मौत
रैबार डेस्क: उत्तरकाशी जनपद के लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक बेकाबू बोलेरो कार घर की बाउंड्री वाल तोड़ते हुए आंगन में जा घुसी जिसने धूप सेंक रही महिला की को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मानपुर क्षेत्र की रहने वाली रेखा मेहर (42 वर्ष) पत्नी कीर्ति मेहर रोज की तरह सुबह अपने आंगन में बैठी थीं। तभी उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रही बोलेरो कार पर चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार बाकेबू होकर बाउंड्री वाल तोड़कर सीधे आंगन में जा घुसी। कार की जोरदार टक्कर से रेखा मेहर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
