दीवाली पर मिलेगा देश को तोहफा महंगाई हो जाएगी कम, स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने की घोषणा

रैबार डेस्क: देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जीएसटी में बदलाव से लेकर कृषि में आतमनिर्भरता और युवाओं को रोजगार को लेकर कई घोषणाएं की। सबसे बड़ी घोषणा जीएसटी की दरों में बदलाव को लेकर की।
दिवाली पर मिलेगा तोहफा
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें। हमने इसकी समीक्षा की। राज्यों से बात की। हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी। इससे बहुत बड़ी सुविधा होगी। हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू
युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की गई। पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियां को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी।
मेड इन इंडिया जेट इंजन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आधुनिक ईकोसिस्टम तैयार कर रहा है। हर क्षेत्र में यह ईकोसिस्टम देश को आत्मनिर्भर बनाएगा। आज मेरा देश के युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, और सरकार के सभी विभागों से आह्वान है कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट्स के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।
टास्क फोर्स का गठन
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए, हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। यह टास्क फोर्स एक निश्चित समय सीमा के भीतर लक्ष्यों को प्राप्त करने और विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करेगी। टास्क फोर्स का गठन वर्तमान नियमों, कानूनों, नीतियों और प्रथाओं को 21वीं सदी के अनुकूल बनाने, वैश्विक परिवेश के अनुरूप बनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत नया मिशन शुरू करने जा रहा है। भारत एक डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने जा रहा है। यह ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए हमारी अहम घोषणा है। इसके जरिये हम समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने की दिशा में काम करेंगे।
नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया क्रिटिकल मिनरल को लेकर सतर्क हो गया है। हमारे लिए भी क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता अनिवार्य है। रक्षा, तकनीक, आदि क्षेत्रों में क्रिटिकल मिनरल्स की काफी बड़ी भूमिका है। इसलिए नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन हमने लॉन्च किया है। 1200 से अधिक स्थानों पर खोज का अभियान चल रहा है। हम क्रिटिकल मिनरल्स की दिशा में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है।