उत्तराखंड: आपदा के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए पीएम मोदी ने की 1200 करोड़ के पैकेज की घोषणा, अनाथ बच्चों की होगी मदद

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा के जख्मों पर मरहम लगाने और राहत कार्यों के लिए 1200 करोड़ रुपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने आपदा से ध्वस्त हुए घरों का निर्माण पीएम आवनास योजना के तहत कराए जाने और आपदा में अनाथ हुए बच्चों की पीएम केयर्स के तहत विशेष मदद करने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदा के हालात क जायजा लेने देहरादून पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री धामी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक ली। पीएम मोदी को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करना था लेकिन खराब मौसम की वजह से दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और और संवेदना व्यक्त करते हुए उनका दुख दर्द सुना। पीएम मोदी ने रेस्क्यू में लगी एजेंसियों के आपदा वीरों और आपदा मित्रों से भी मुलाकात की।
1200 करोड़ का पैकेज
उत्तराखंड सरकार ने आपदा से 5000 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया था और केंद्र सरकार से 5700 करोड़ के पैकेज की मांग की थी। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बड़े राहत पैकेज की उम्मीद थी, लेकिन पीएम मोदी ने गुरुवार को आपदा राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

अनाथ बच्चों की खास मदद
प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में मल्टी डायमेंशनल अप्रोच के साथ काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने आपदा के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की। ताकि उन्हें लंबे समय तक सही देखरेख और मार्गदर्शन मिल सके।
पीएम आवास योजना का स्पेशल प्रोजेक्ट चलेगा
पीएम मोदी ने कहा सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग की बात कही। इसके तहत क्षतिग्रस्त भवनों, स्कूलों, पुलों, सड़कों का पीएम आवास योजना के विशेष पैकेज के तहत पुननिर्माण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षतिग्रस्त भवनों के पुनर्निर्माण के लिए पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। पशुओं की देखरेख के लिए भी मिनी किट्स बांटे जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने आपदा से उबरने के लिए उत्तराखंड को हरसंभ मदद का भरोसा दिया है। पीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत फिलहाल फौरी मदद दी जा रही है। हाल ही में इंटर मिनिस्ट्रियल टीम प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का आंकलन करके लौटी है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे भी जरूरत के हिसाब से भरपूर मदद दी जाएगी। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार आगे भी समीक्षा करेगी और उत्तराखंड को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद देगी।