देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा रद्द, एयरपोर्ट पर प्रभावितों से मुलाकात

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे उत्तराखंड पहुंचे यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। खराब मौसम के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है। पीएम मोदी एय़रपोर्ट पर बने गेस्ट हाउस में ही उच्चस्तरीय बैठक ले रहे हैं। इस दौरान वे आपदाप्रभावितों से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन खराब मौसम के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए उड़ान नहीं भर सके। इसलिए हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम टाल दिया गया है। पीएम मोदी ने गेस्ट हाउस में ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और आपदा की स्थिति की जानकारी जुटाई। इसके बाद पीएम मोदी आपदा प्रभावितों और आपदा में रेस्क्यू में बड़ी भूमिका निभाने वाले एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद हैं।