आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देहरादून में लेंगे हाई लेवल मीटिंग

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उच्चस्तरीय बैठक भी करेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड में इस बार मानसून ने कहर बरपाया है। थराली, धराली, बसुकेदार, पौड़ी, बागेश्वर में अतिवृष्टि और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जगह जगह आपदा के कारण 85 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 94 लोग अभी भी लापता हैं। 3700 से ज्यादा भवनों को नुकसान पहुंचा है जिसमें से 274 भवन पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं। कल मिलाकर राज्य को आपदा से 5000 करोड से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
भारी बारिश के बाद तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 4:15 पर आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने का है। पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वापस लौट कर शाम 5 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर ही सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वह एक हाई लेवल बैठक करेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र की जो टीम प्रदेश का दौरा कर चुकी है, वह अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सीएम ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री मोदी कल उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं समीक्षा बैठक के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन से उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों को और बल मिलेगा।