पीछे भालू, आगे खाई: बागेश्वर में भालू के हमले से पोस्टमास्टर की दर्दनाक मौत

रैबार डेस्क: बागेश्वर में डाकघर जा रहे पोस्टमास्टर की खाई में गिरने और उसके बाद भालू के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ ने गरही खाई से मशक्कत के बाद पोस्टमास्टर का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2025 यश शर्मा पुत्र अमर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा, वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को सुबह साइकिल से पोस्ट ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान सामा-मुनस्यारी मार्ग पर जंगली भालू उसके पीछे पड़ गया। घबराकर पोस्टमास्टर अपनी साइकिल सहित खाई में गिरकर घायल हो गया। लेकिन तब तक भालू भी वहां पहुंचचुका था। भालू ने हमला करके पोस्टमास्टर को नोंच डाला जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल ने मृतक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय यश शर्मा, पुत्र अमर सिंह, निवासी महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।