2025-10-07

पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर चौखुटिया में जन आंदोलन, पूर्व फौजी का जल सत्याग्रह शुरू

रैबार डेस्क:   पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अल्मोड़ा के चौखुटिया में लोगों ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका चुना है। जहां लोग रैली निकालकर सड़कों पर उतरकर आक्रोश जता रहे हैं। वहीं पूर्व फौजी भुवन कठायत 6 दिन से अनशन पर बैठे हैं। एक और पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर हीरा सिंह पटवाल ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। लोगों ने इसे ऑपरेशन स्वास्थ्य का नाम दिया है।

दरअसल अल्मोड़ा के चौखुटिया में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चौखुटिया के लोग व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए।

विकासखंड की जनता पिछले 6 दिन से आंदोलनरत है। पूर्व फौजी भुवन कठायत के नेतृत्व में लोग आरती घाट पर अनशन पर बैठे हैं। भुवन कठायत के क्रमिक अनशन का आज छठा दिन है। इसके अलावा एक और पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर हीरा सिंह पटवाल ने भी आज से जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। प्रशासन की टीम जबरन अनशन तुड़वाने पहुंची लेकिन उसे लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

Etv Bharat

लोगों का कहना है कि लोग लंबे समय से चौखुटिया स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अल्ट्रासाउंड सहित अन्य संसाधनों की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी के कान में जूं तक नही रेंग रही है। पहाड़ में कमोबेश हर जगह यही स्थिति है लिहाजा लोगों को इश तरह से प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। लोगों ने इसे ऑपरेशन स्वास्थ्य नाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed