2024-07-02

शिक्षा विभाग में 955 पदों पर आउटसोर्स भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन, रिटायर्ड शिक्षकों को भी मौका

रैबार डेस्क: लंबे समय से शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। समग्र शिक्षा विभाग के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरसी) और संकुल रिसोर्स पर्सन (सीआरसी) के 955 पदों पर शनिवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 29 जून से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी गई है।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में शैक्षिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत इन पदों को भरने की कोशिश की गई है, जिसके लिए प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाना है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का राज्य के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण अवश्य होना चाहिए। सेवानिवृत शिक्षक भी इसमें शामिल हो सकते हैं। उनके लिए 10% पद आरक्षित किए गए हैं।

योग्यता व शर्तें

ब्लॉक संदर्भ पर्सन (BRP) पद के लिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के कुल 285 पदों के लिए कम से कम स्नातक और स्नातकोत्तर में 55% अंक के साथ पास होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे।

संकुल संदर्भ पर्सन (CRP) के 970 पदों के लिए 55% अंक के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी जरूरी है।

इसके अलावा बीआरपी और सीआरपी पदों के लिए बीएड के साथ सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) या यूटीईटी (उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

साथ ही कंप्यूटर में काम करने की दक्षता भी जरूरी रखी गई है।

सेवानिवृत शिक्षकों के लिए बीएड और एलटी अनिवार्य की गई है।

अभ्यर्थियों की इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 42 साल निर्धारित की गई है। सेवानिवृत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है।

ऐसे करें आवेदन

बीआरपी, सीआऱपी के 955 पदों के लिए शनिवार दोपहर एक बजे से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल रोजगार प्रयाग पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका लिंक rojgarprayag.uk.gov.in है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed