2025-09-21

12 साल बाद देहरादून के दूरस्थ गावों में पहुंची रोडवेज की बस, एक हादसे से यहां थम गया था वाहनों का सफर

banadhar chilhar bus service

रैबार डेस्क:  देहरादून जिले के दूरस्थ गांव बाणाधार के लोगों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा। डीएम राजेश कुमार के आदेशों के बाद त्यूणी तहसील के दूरस्थ बाणाधार,चिल्हाड़ के लिए बस सेवा फिर से शुरू हो गई है ( ROADWAYS BUS STARTED AFTER 12 YEARS IN REMOTE VILLAGE BANADHAR)। इस दूरस्थ क्षेत्र में 12 साल बाद रोडवेज की बस पहुंचते ही स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिले हैं। लोगों का कहना है कि अब इस बस के जरिए वे भी देहरादून से सीधे जुड़ सकेंगे।

बाणा, चिल्हार गांव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय दत्त बिजलवान ने बताया कि 12 साल पहले यहां बस सेवा की शुरुआत की गई थी। पहले यहां रोडवेज की बस चलती थी आए दिन बसों में दिक्कत के कारण यहां प्राइवेट बसें चलने लगी। आए दिन हादसों के कारण प्राइवेट वाहन स्वामियों ने अपना बस चलाना बंद कर दिया था। इससे क्षेत्रवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। खासतौर से जब किसी मरीज को मरीज को देहरादून ले जाना हो तो बहुत दिक्कतें आती थी।

बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। रोजाना यह बस देहरादून से विकासनगर, त्यूणी होते हुए बाणाधार चिल्हाड़ तक जाएगी। यहां के लोगों तो देहरादून का सफर तय करने के लिए 170 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। चकराता से दून के लिए तो इतनी दिक्कत नहीं थी, लेकिन चकराता त्यूणी तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलें आ रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इसके लिए डीएम राजेश कुमार का धन्यवाद व्यक्त किया है।

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में 5 साल से यातायात काकोई साधन उपलब्ध नही था। एक बड़े हादसे के बाद पांच साल पहले से यहा प्राइवेट वाहनों का संचालन भी लगभग बंद था। अब रोडवेज बस संचालन से क्षेत्रवासियों को बडी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed