2025-12-12

डिजिटल क्रिएटर्स मीट में डिजिटल इन्फ्लूएंसर्स की बदलती भूमिका पर गहन मंथन

रैबार डेस्क: राजधानी देहरादून में Kedar Beyond Creations (KBC) द्वारा आयोजित Creators Meet 2025 में उत्तराखंड के प्रमुख सोशल मीडिया क्रिएटर्स, ब्रांड प्रतिनिधि और डिजिटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने डिजिटल मीडिया के दौर में विभिन्न चुनौतियों पर मंथन किया।

सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान “Politics, Brands & Entertainment – डिजिटल पीआर और इन्फ्लुएंसर्स की बदलती भूमिका” में गंभीर परिचर्चा की गई। जिसमें रोहित चौहान (गायक), राजत चौधरी (उद्यमी), मुदित गुलाटी (एलोरा’स मेल्टिंग मोमेंट्स), देविका तिवारी (मॉल ऑफ देहरादून) और नेहा भंडारी (कंटेंट क्रिएटर) ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के टॉप 10 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ नितिन उपाध्याय ने कहा –“इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं।”KBC टीम ने कहा कि यह आयोजन राज्य की युवा क्रिएटिव कम्युनिटी को सम्मान और भविष्य की नई संभावनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed