2025-11-20

चैंपियन की लैंड क्रूजर कार के हुए 28 चालान, RTO ने भेजा नोटिस, RC हो सकती है रद्द

रैबार डेस्क: विवादों में रहने वाले भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके बेटे दिव्य प्रताप सिंह की वजह से विवाद हुआ। और बात बढ़ी तो ये खुलासा हुआ कि उनकी कार के 28 चालान हुए हैं। इसी को लेकर देहरादून आरटीओ की तरफ से प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस जारी किया गया है और नोटिस का जबाव नहीं देने पर उनकी कार की RC  रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

दरअसल 15 नवंबर को राजपुर रोड में दिव्य प्रताप सिंह का उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन के साथ झगड़ा हुआ था। दिव्य पर यशोवर्धन ने मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। ये पूरा विवाद कार को ओवरटेक करने के चलते हुआ था। इस दौरान दिव्य प्रताप सिंह जिस लैंड क्रूजर कार में मौजूद थे, उसके पिछले पांच सालों में 28 चालान हुए हैं। ये कार 2019 में देहरादून आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है और प्रणव सिंह चैंपियन के नाम है ।

हैरानी की बात ये है कि ओवरस्पीड की वजह से , दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कार के एक दो नहीं बल्कि 28 चालान काटे गए हैं। देहरादून आरटीओ ने इस बाबत प्रणव सिंह को नोटिस भेजा है। नोटिस में चैंपियन को सात दिन के भीतर वाहन चालक के ओरिजिनल लाइसेंस सहित आरटीओ कार्यालय में तलब करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर आरसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

उधर राजपुर रोड के मामले में चैंपियन का बेटा दिव्य प्रताप सिंह आज भी राजपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। पुलिस में उसे तीन दिन में अपने बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया था जिसका आज आखिरी दिन है। लेकिन वो देर शाम तक भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। दिव्य ने पुलिस से संपर्क कर कहा है कि वह रात तक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने बयान दर्ज करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed