HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा, AC की बैठक में न बुलाने से भड़के छात्र, हाथापाई तक की नौबत
रैबार डेस्क: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में मंगलवार को हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल रहा। एकैडमिक काउंसिल की बैठक में छात्रसंघ पदाधिकारियों को आमंत्रित न किए जाने को लेकर विवाद बढ़ता गया जिससे हाथापाई तक की नौबत आ गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। बैठक के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल विश्वविद्यालय ने आज एकैडमिक काउंसिल का बैठक आहूत की थी। लेकिन इसमें छात्रसंघ पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया था। जिसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परंपरा और नियमों की अनदेखी करते हुए उन्हें बैठक से बाहर रखा। उनका कहना है कि अतीत में छात्र प्रतिनिधियों को हमेशा परिषद की बैठकों में शामिल किया जाता रहा है लेकिन इस बार उन्हें जानबूझकर दरकिनार किया गया।
विवाद बढ़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए कुलपति को बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी। जब वे बाहर निकले, तो कुछ छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में माहौल और भी गर्मा गया जब टीचर के साथ छात्रों की तीखी बहस हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर “तानाशाही रवैया” अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि छात्र हितों की अनदेखी जारी रही, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बैठक पूर्णतः अकादमिक विषयों पर केंद्रित थी और सभी प्रक्रियाएँ नियमानुसार पूरी की गईं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
