2025-09-12

पहाड़ को गाली नहीं सहेंगे….पर्चा फाड़कर विधायक ने जताया विरोध, स्पीकर गुस्सा, सदन से सड़क तक बवाल

रैबार डेस्क: विधानसभा में वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र शब्द के इस्तेमाल पर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा है। शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्यों ने मांग उठाई कि मंत्री को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस बीच बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने अपनी बात रखनी चाही तो स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने फटकार लगाई। जिसके बाद बुटोला ने कड़ा विरोध जताते हुए कागज फाड़कर सदन से वॉकआउट किया।  

दरअसल बजट सत्र के पांचवें दिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मांग की कि वो सदन में अपने बयान के लिए माफी मांगे। इस बीच प्रेमचंद अग्रवाल अपनी बात कहने के लिए उठे, लेकिन माफी नहीं मांगी। इसके बाद बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने तीखा विरोध जताया। बुटोला ने कहा कि पहाड़ के लोगों को गाली दी जा रही है और हम सदन में बैठकर चुपचाप सुनते रहें, ऐसा नहीं हो सकता। लखपत बुटोला ने कहा कि क्या हम पहाड़ के विधायक गाली खाने के लिए इस सदन में आए हैं।

बुटोला की इस बात पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी गुस्सा हो गई और उन्हें फटकार लगाते हुए इस मामले पर राजनीति न करने की नसीहत देने लगी। उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह कुर्सी से भी खड़ी हो गईं। जिसके जवाब में बुटोला ने कहा कि यदि इस सदन में पहाड़ के लोगों को गाली दी जाएगी तो उन्हें ऐसे सदन में नहीं रहना है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अगर आप ऐसा चाहते हैं तो सदन से बाहर जा सकते हैं। इस पर वो कागज फाड़कर सदन से बाहर जाने लगे और अपने दल से अलग बैठ गए।

उधर प्रमचंद अग्रवाल के बयान पर सड़को पर भी बवाल है। आक्रोशित लोगों ने देहरादून और ऋषिकेश में मंत्री का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया और मंत्री से पहाड़ से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान ऋषिकेश में लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed