विधायक महेश जीना का ऑडियो वायरल,स्थानीय युवा से कहा, शिकायत की तो जूते से मारूंगा

रैबार डेस्क: सल्ट के विधायक महेश जीना एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार विधायक जी एक स्थानीय युवा पर भड़क रहे हैं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं। इस बीतचात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मर्चुला में हुए बस हादसे के बारे में पूछे जाने पर विधायक महेश जीना स्थानीय युवा को खरी खोटी सुना रहे हैं। जिसमें वह भद्दी-भद्दी गालियां देते स्थानीय युवा को धमकी भी दे रहे हैं। ऑडियो में महेश जीना किसी बात को लेकर नाराज होकर कहते हैं कि, साले बकवास मत कर अगर शिकायत करेगा तो जूतों से मारूंगा।
युवा कहता है कि आप विधायक हैं तो आपके पास ही आएंगे शिकायत लेकर , इस पर विधायक उसे धमकाते हैं कि तेरी हिम्मत कैसे हुई रोड़ का काम रुकवाने की। युवक कहता है कि हादसे में उसके परिवार से मौत हुई तो विधायक देखने तक नहीं आए। इस पर विधायक कहते है कि मैं सासंद को लेकर आया। बहरहाल विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आता है। युवा कहता है कि आप जिस तरह से बात कर रहे हैं, इसकी रिकॉर्डिंग मुख्यमंत्री धामी तक पहुंचाऊंगा। इस पर विधायक कहते हैं कि जो तुझसे हो सकता है कर ले।
हालांकि उत्तराखंड रैबार इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी जनप्रतिनिधि के ऐसे व्यवहार का समर्थन करता।
इससे पहले भी कई विवादों में विधायक महेश जीना का नाम सामने आया था। जहां विधायक ने देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त और कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसके चलते पुलिस ने उन पर बलवा, सरकारी कामकाज में बाधा पैदा करना और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे थे।