जारी रहेगा बर्फबारी, बारिश का दौर, कड़ाके की सर्दी के कारण देहरादून के स्कूलों में 7 दिन की छुट्टी

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए देहरादून के स्कूलों में 7 दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। डीएम सविन बंसल की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक मौसम विभाग ने 29 दिसम्बर हेतु यलो अर्लट जारी किया गया है। जिसके अनुसार आगामी दिनों में जनपद के ऊचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी एवं अन्य क्षेत्रों में हल्की से माध्यम वर्षा होने के कारण शीत लहर की सम्भावना व्यक्त की गई है। बर्फबारी, वर्षा एवं शीतलहर से विद्यालयी और आआंगनबाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पडना सम्भावित है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये जनपद अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने अथवा मौसम को देखते हुए अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।
अतः आपदा प्रबन्धन अधिनियम- 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद के कक्षा एक से 12 तक के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूल तथा समस्त आंगनबाडी केन्द्र 28 दिसम्बर, 2024 से 4 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।