2025-10-08

मौसम की दुश्वारियों के बीच सेना ने दो एनकाउंटर में 3 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

रैबार डेस्क:   जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले दो महीनों से लगातार हमले झेल रही सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम को गुरुवार को सफलता हाथ लगी जब दो अलग अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया।

कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम को आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट था। जिसके बाद सेना,अर्धसैनिक बलों और जेएंडके पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों की ओर से गोलीबारी होती रही, लेकिन सेना ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया। सेना की कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर किया गया है। अन्य आतंकियों की संभावना के चलते ऑपरेशन अभी जारी है।

उधर माछिल सेक्टर में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक 28-29 अगस्त की रात तंगधार सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, 57 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवानों को माछिल सेक्टर में भी कुछ आतंकी दिखाई दिए, जिसके बाद सेना और पुलिस की तरफ से इस इलाके में भी जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। खराब मौसम के बावजूद ऑपरेशन रुका नहीं और इसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के मुताबिक यहां अन्य आतंकी भी छिपे हो सकते हैं, इसलिए फिलहाल, ऑपरेशन जारी है। आतंकियों से दो AK-47 राइफल, एक पिस्टल, 4 हैंड ग्रेनेड और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू रीजन में आतंकियों की तरफ से घुसपैठ लगातार बढ़ी है। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लगभग 20 सुरक्षाबल शहीद हो गए हैं, जबकि कई आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed