पौड़ी: गुलदार की दहशत के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों में 8 दिसंबर तक छुट्टी, आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी
रैबार डेस्क: पौड़ी जनपद में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। जनपद मुख्यालय से सटे इलाकों में गुलदार की लगातार मौजूदगी से सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं। गजल्ट गांव में गुरुवार को गुलदार ने एक शख्स को निवाला बना दिया जिसके बाद से लोगों में आक्रोश है। विभाग ने गुलदार को पकड़ने या मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।
गुलदार की गतिविधि के बीच बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर पौड़ी और कोट विकासखंड के उन आंगनवाड़ी केंद्रों में 05 से 08 दिसंबर तक एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है, जहां गुलदार की चहलकदमी अधिक दर्ज की गयी है। विकासखंड पौड़ी के ग्राम गजल्ट में गुलदार के हमले और क्षेत्र में उसकी सक्रियता का संज्ञान लेते हुए बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कौडला, कफलना, बाड़ा, सिरोली, पिसोली, डोभा तथा वजली में बच्चों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए उक्त केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा विकासखंड कोट के देवार क्षेत्र में बच्चे पर हुए हमले के बाद देवार-1, देवार, उडडा, बुरांसी, देवल (चमना), काण्डा और नवन आंगनवाड़ी केंद्रों में भी समान अवधि के लिए अवकाश लागू किया गया है।
गुलदार को मारने के आदेश
उधर गजल्ट गांव की घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गुलदार की निगरानी के लिए क्षेत्र में ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं। लेकिन गुलदार द्वारा क्षेत्र में अन्य घटनाओं की भी प्रबल संभावना हैं। इसे देखते हुए गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने व ट्रेंकुलाइज करने और अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट करने की अनुमति दी जाती है। उधर पौड़ी डीएम स्वाति भदौरिया का कहना है कि क्षेत्र में दो शूटर तैनात किए जा रहे हैं। जो गुलदार को नष्ट करने मे मदद करेंगे।


