देहरादून: नशे में धुत एसओ की करतूत, तीन वाहनों को मारी टक्कर, हुआ सस्पेंड, जहां ड्यूटी वहीं मुकदमा दर्ज
रैबार डेस्क: देहरादून के पॉश इलाके राजपुर में रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत राजपुर थाने के ही थानाध्यक्ष ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए रात में थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कालसी के थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है , एसओ शैंकी कुमार नशे में धुत देखा जा रहा है। वह एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन पब्लिक के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसका वीडियो बनाया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि सादे कपड़ों में शैंकी कुमार एक कुर्सी में बैठा है। नशे की हालत में वह ठीक से चल तक नहीं पा रहा।
वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लिया है। जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिये गये हैं। उक्त प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी एसओ के खिलाफ राजपुर थाने में ही अभियोग मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि SO या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए। एसएसपी देहरादून ने कहा कानून सबके लिए बराबर है। इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती
