2024-07-02

Video: हरिद्वार में तिनके ही तरह बहने लगे वाहन, सूखी नदी में आया सैलाब, पानी पानी हरि की नगरी

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देते ही इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पहाडों पर हो रही भारी बारिश से जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं मैदानों में भी भारी बारिश से जलभराव हो रहा है। शनिवार को हरिद्वार में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें दर्जनों वाहन बह गए। बताया जा रहा है कि वाहन सूखी नदी में पार्क किए गए थे औऱ अचानक आए पानी के साथ बहने लगे। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नही हुई।

मॉनसून की पहली बारिश में खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया।. पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे। बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा। इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं। हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं। ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। कई वाहन बहते हुए हरकी पैड़ी तक पहुंच गए जो हर की पौड़ी के पुल पर अटक गए।

पुलिस के मुताबिक गाड़ियां उत्तरी हरिद्वार के सुखी नदी पर बने रपटे से बहकर आई है। जिनको रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। जंगल से सूखी नदी में अचानक पानी आने के बाद गाड़ियां बह जाती हैं। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed