2025-09-12

पीएम मोदी के हर्षिल दौरे से लगेंगे पर्यटन को पंख, मुखबा में पीएम करेंगे मां गंगा की पूजा, व्यू प्वाइंट रहेगा आकर्षण का केंद्र

रैबार डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 6 मार्च को उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा पर हर्षिल पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी गंगोत्री के शीतकालीन पूजास्थल मुखवा भी जाएंगे और गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम धार्मिक पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। पीएम के दौरे के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी करली हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी वो गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे और मां के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे हर्षिल पहुंचकर एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मुखबा व्यू प्वाइंट से हिमालय के दृश्य का आनंद लेंगे और फिर हर्षिल में विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे एक बाइक रैली को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुखवा में बनाए गए व्यू प्वाइंट पर करीब 10 मिनट का समय बितायेंगे। सेमवाल के अनुसार मुखवा गांव में पीएम मोदी कुल लगभग 1 घंटे का समय बिता सकते हैं, जिसमें 20 मिनट गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना, 20 मिनट जलपान आदि पर लगेगा।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे को उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और विशेष रूप से शीतकालीन पर्यटन को एक नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।

पहाड़ी परिधान पहनेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल और मुखबा दौरे के दौरान भेड़ की ऊन से बनी बादामी और स्लेटी रंग की भेंडी (कोट) पहनेंगे। इसके साथ ही ब्रह्मकमल और तिरंगे और लाल रंग की पट्टी लगी हुई पहाड़ी टोपी भी उनके लिए तैयार हो गई है। इस पूरी पहाड़ी ड्रेस को नालंदा एसएचजी महिला स्वयं सहायता समूह की भागीरथी नेगी ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री मुखबा में पारंपरिक परिधान ‘चपकन’  पहनकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में तीर्थ पुरोहित इसी परिधान को पहनकर पूजा करते हैं।   

बेहद खास व्यू प्वाइंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखबा गांव में खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आते ही इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में ट्रैकिंग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

व्यू प्वाइंट की दिशा सीधे माउंट श्रीकंठ(6904 मीटर), हॉर्न ऑफ हर्षिल(4823 मीटर), ब्रह्मीताल व राता क्षेत्र की ओर है। ऐसे में उन्हें व्यू प्वाइंट से हाल में हुई बर्फबारी से आच्छादित हर्षिल घाटी के गांवों का तो सुंदर नजारा दिखेगा ही। व्यू प्वाइंट के ठीक सामने माउंट श्रीकंठ, हॉर्न ऑफ हर्षिल, ब्रह्मीताल पुराली व राता क्षेत्र भी उनका ध्यान खींचेगा। स्थानीय टूर ऑपरेटर दीपक सिंह राणा, संजय पंवार, सोनम रौतेला, प्रदीप राणा आदि की मानें तो यूं तो वर्तमान में भी ब्रह्मताल के लिए पर्यटक ट्रैकिंग पर जाते हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे से पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत हर्षिल घाटी के युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री के आने से क्षेत्र का प्रचार-प्रसार होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसका लाभ आने वाले समय में लोगों को होगा। –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed