2025-09-11

दुबई के शेख चखेंगे ‘गढ़वाली सेब’ का स्वाद, देहरादून से 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब की पहली खेप रवाना

रैबार डेस्क : अरब देशों के लोग अब गढ़वाल के रसीले सेबों का स्वाद ले सकेंगे। उत्तराखंड से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस कड़ी में पौड़ी जनपद में उत्पादित 1.2 मीट्रिक टन किंग रोट वैरायटी के गढ़वाली सेब की पहली खेप दुबई भेजी गई है। भारत सरकार के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने देहरादून से इन्हें दुबई के लिए रवाना किया है।यह परीक्षण खेप कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के सहयोग से संभव हो पाईहै।

दुबई के लिए गढ़वाली सेब की यह पहली खेप एक आशाजनक यात्रा की शुरुआत है। इससे मिले अनुभव कोल्ड चेन मैनेजमेंट, पोस्ट-हार्वेस्ट संचालन और लॉजिस्टिक फ्रेमवर्क को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। एपीडा और उत्तराखंड सरकार के इस प्रयास से बड़ी संख्या में किसानों को भी फायदा मिलेगा।

एपीडा अब देहरादून में भी कार्यालय खोलने की योजना बना रहा है। अब गढ़वाली सेब को दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप तक एक्सपोर्ट करने की भी संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के बासमती चावल, मोटे अनाज, राजमा, मसाले, सुगंधित पौधे, शहद, सेब, कीवी, आम, लीची, आड़ू, सेम, मटर, करेला और आलू आदि अन्य सब्जियों के निर्यात की भारी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed