श्रीनगर: UKD ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कोतवाल के खिलाफ कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
रैबार डेस्क: श्रीनगर में बाहर के के पर्यटकों द्वारा स्थानीय युवाओं के साथ मारपीट के बाद लाठीचार्ज मामले में आज एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। उत्तराखंड क्रांति दल ने इस पूरे मामले पर गहरी चिंता जताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस पूरे मामले में कोतवाल की संदिग्ध भूमिका को लेकर कोतवाल के खिलाफ कोतवाल को ही शिकायती ज्ञापन सौंपा। यूकेडी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अनुचित बताया और पुलिस से माफी की मांग की। कोतवाल ने सरस्वती देवी का पत्र विधिवत स्वीकार किया।
दरअसल 29 जनवरी को श्रीनगर में दिल्ली के कुछ पर्यटकों की कार ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय युवाओं से बहस हो गई। देखते ही देखते कार सवार लाठी डंडों से स्थानीय युवाओं को मारने लगे। इस घचना के विरोध में जब स्थानीय युवा कोतवाली पहुंचे तो कोतवाल ने उन पर ही लाठीचार्ज करवा दिया। इस घटना को लेकर यूकेडी समेत तमाम लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक संगठन एवं श्रीनगर के गणमान्य नागरिकों की ओर से कोतवाल श्रीनगर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि 29 जनवरी 2026 को श्रीनगर क्षेत्र में पर्यटकों और स्थानीय युवकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। इस घटना से न केवल शहर का माहौल बिगड़ा, बल्कि राज्य की छवि भी धूमिल हुई। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि विवाद के बाद जब युवक थाने पहुंचे, तो कोतवाली श्रीनगर में उनकी पिटाई करते हुए लाठीचार्ज किया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यूकेडी नेत्री सरस्वती देवी ने कहा कि थाने के भीतर युवकों पर लाठीचार्ज से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से जवाब दिया जाए और भविष्य में आम जनता पर इस प्रकार की कार्रवाई न किए जाने का आश्वासन दिया जाए।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि श्रीनगर में पर्यटकों द्वारा किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त न किया जाए तथा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन विशेष रणनीति बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करे।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मारपीट करने वाले दिल्ली के 7 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। उनकी दो कारों को भी सीज किया है।
