युवाओं के लिए खुशखबरी, इंटर कॉलेज प्रवक्ता के 808 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
रैबार डेस्क: उत्तराखंड में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए साल में खुशखबरी है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 808 पदों पर भर्ती निकाली है। कुछ महीने पहले शिक्षा निदेशालय ने 808 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा था।
आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 808 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से 725 पद सामान्य शाखा के लिए जबकि 83 पद महिला शाखा के लिए हैं। प्रवक्ता भर्ती के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की तिथि 31 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 रखी गई है। अभ्यर्थियों की आयुसीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष रखी गई है।
विषयवार गौर करें तो सामान्य शाखा के 725 पदों में सबसे ज्यादा नागरिक शास्त्र के लिए 111 पद हैं जबकि हिंदी के लिए 78, फिजिक्स के लिए 73, अर्थशास्त्र के लिए 72, जीव विज्ञान के लिए 67 पद हैं। महिला शाखा के 83 पदों में से सबसे ज्यादा 14 पद अंग्रेजी के लिए हैं। लिखित परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के कई पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। अब 808 पदों पर भर्ती के बाद कुछ हद तक शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी।
