पौड़ी में खुला उत्तराखंड का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस, यंग जेनरेशन के लिए बेहद आकर्षक और खास सुविधाएं
रैबार डेस्क: सोमवार को डाक विभाग ने उत्तराखंड में अपना पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोला है। पौड़ी के घुड़दौड़ी इंजानियरिंग कॉलेज में खुले Gen-Z पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने किया। जेन-जी पोस्ट ऑफिस को युवा सोच के हिसाब से खास डिजाइन और सुविधाओं से लैस किया गया है। उत्तराखंड में ऐसे 7 Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने की योजना है।
यह Gen-Z पोस्ट ऑफिस तकनीक और नवाचार की नई सोच पर आधारित, भविष्य की जरूरतों के अनुरूप एक आधुनिक मॉडल के रूप में स्थापित किया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि भारतीय डाक सेवा न केवल देश की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है, बल्कि आज भी आम जनता की जरूरतों के सबसे निकट और सबसे विश्वसनीय सेवाओं में गिनी जाती है।
जेन-जी पोस्ट ऑफिस को भविष्य की पीढ़ी के अनुरूप तैयार किया गया है।जिसमें आधुनिक डिजिटल सेवाओं और पारंपरिक डाक संस्कृति का सुंदर संगम है। उन्होंने युवाओं की सोच और रचनात्मकता को डाक सेवाओं से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह पोस्ट ऑफिस सिर्फ एक सेवा केंद्र नहीं, बल्कि एक इंटरऐक्टिव प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जहां युवा संचार, वित्तीय समावेशन और डिजिटल नवाचार की वास्तविक क्षमताओं का अनुभव कर सकेंगे। पूरे पोस्ट ऑफिस की वाल-पेंटिंग, थीम ग्राफिक्स और इंटीरियर कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया है—जो युवाओं की रचनात्मकता और आधुनिक सोच को दर्शाता है।
Gen-Z पोस्ट ऑफिसों का इंटीरियर बिल्कुल कैफे जैसे होगा। यहां पोस्ट विभाग की सभी योजनाओं के साथ साथ आधार सेंटर की भी सुविधा होगी, जिससे युवा अधिक से अधिक इससे जुड़ सके। जेन-जी पोस्टऑफिस में स्पीड पोस्ट पर छात्रों को 10% छूट की सुविधा, पार्सल बुकिंग, माई-स्टाम्प, वित्तीय सेवाएँ (PPF/IPPB), वाई-फाई, कैफेटेरिया, डिजिटल काउंटर सहित युवाओं के लिए अन्य विशेष सुविधाएँ मौजूद हैं।




