गृहमंत्री के बेटे के नाम से MLA को आई फर्जी कॉल, कहा पापा बिजी हैं, पार्टी फंड में पैसा दो, मुकदमा दर्ज

रैबार डेस्क: हरिद्वार के रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान के साथ गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर ठगी की कोशिश की गई। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने इस मामले में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया और राजनीतिक विषयों पर चर्चा शुरू की। इसके बाद शख्स ने कहा कि पापा (अमित शाह) दिल्ली व मणिपुर में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखंड से संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए अधिकृत किया है।
इसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि उन्होंने पार्टी फंड में सहयोग की अपेक्षा की है। शुक्रवार को फंड की व्यवस्था कर शाम तक दिल्ली आ जाएं, वहां गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलाएंगे। उसने विधायक को दूसरा नंबर देकर उसे सेकेट्री का नंबर भी बताया।
अगले दिन विधायक आदेश चौहान ने किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की गई। दोबारा कॉल आने पर विधायक ने उसका खुलासा होने की बात कही तो उसने धमकी दी कि पांच लाख दे दें, वरना वह अपनी टीम से सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करवाएगा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना 14 तारीख की देर रात की है। विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार की शिकायत पर हरिद्वार के बहादराबाद थाने के अंतर्गत धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।