21 फरवरी से 11 मार्च तक होंगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, 20 अप्रैल तक नतीजे घोषित

रैबार डेस्क : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त बढ़ाया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंहरावत ने कहा कि हर हाल में 20 अप्रैल से पहले नतीजे घोषित किए जाएंगे
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक 2025 संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1245 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। जिनमें से 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं
इस साल हाईस्कूल में एक लाख 36 हजार 688 और इंटरमीडिएट में एक लाख 9 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है।
शिक्षा मंत्रा धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार हर चीज के लिए समय सीमा तय की गई है। समय पर बोर्ड परीक्षाएं करवाने के साथ 20 अप्रैल तक हर हाल में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।