कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस का राजभवन कूच, पुलिस से झड़प , हरक का आक्रामक अंदाज

रैबार डेस्क: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने राजभवन कूच किया। कांग्रेसियों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोक लिया गया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन छोड़ा गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत और पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कांग्रेस भवन से राजभवन की तरफ बढ़े। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, गैंगरेप और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है,सरकार आपदा पीड़ितों की अनदेखी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी के आरोप को लेकर भी कांग्रेस हमलावर रही।
प्रदर्शन के रहे कांग्रेसियों को हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिस ने रोका तो धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं समेत दर्जनों कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन छोड़ा।
हरक का आक्रामक अंदाज
कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान हरक सिंह रावत पुराने चिर परिचित अंदाज में दिखे। हरक, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जोर जुल्म की ये सरकार नहीं चलेगी… रोजी रोटी दे न सके जो, वो सरकार निकम्मी है…वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते दिखे।