2026-01-31

नशे के सौदागरों पर STF की बड़ी कार्रवाई: 3 करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर मामू गिरफ्तार

रैबार डेस्क:  नशे के सौदागरो के खिलाफ अभियान में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। STF की एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट ने किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। एसटीएफ ने किच्छा के आज़ाद नगर क्षेत्र में कुख्यात ड्रग तस्कर सहनवाज उर्फ मामू को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त सहनवाज उर्फ मामू कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का बड़ा सप्लायर है और लंबे समय से नशा तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा था। STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट पिछले करीब दो वर्षों से अभियुक्त की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF  नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर, CO परवेज अली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में STF एंटी नार्कोटिक्स टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हेरोइन बरेली निवासी ‘भईया’ नामक व्यक्ति से खरीदता था और इसे हरजिंदर नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था।

अभियुक्त ने यह भी बताया कि बरेली से एक डिलीवरी एजेंट के माध्यम से हेरोइन की आपूर्ति की जाती थी। उपलब्ध फोटो के आधार पर STF द्वारा भईया और उसके डिलीवरी एजेंट की जोर-शोर से तलाश की जा रही है। STF अधिकारियों के अनुसार, सहनवाज द्वारा सप्लाई की जाने वाली हेरोइन उच्च शुद्धता की होती थी, जिस कारण कुमाऊं के ड्रग पैडलरों में इसकी भारी मांग थी। उसकी गिरफ्तारी को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। STF का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क  का खुलासा होने की उम्मीद है और अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

अभियुक्त का विवरण:-

नाम: सहनवाज पुत्र इस्तेखार,    उम्र: 36 वर्ष,  निवासी: बहेड़ी, जनपद बरेली

बरामदगी:-

1 किलो 33 ग्राम हेरोइन,  एक मोटरसाइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed