2025-10-12

गैरसैंण: विधानसभा के मानसून सत्र में गरमाएगी सियासत, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट, विपक्ष करेगा घेरेबंदी

रैबार डेस्क: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज,मंगलवार 19 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट समेत कई अहम विधेयक पास कराना चाहती है वहीं, सरकार हालिया मुद्दों पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने के मूड ने है।

विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले 18 अगस्त देर रात भराड़ीसैंण में कार्यमंत्रणा की बैठक संपन्न हुई। कार्यमंत्रणा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सोमवार देर रात तकरीबन 9:30 बजे तक चली कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद विपक्ष काफी मुखर नजर आया और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यमंत्रणा की बैठक में पुरजोर तरीके से विपक्ष का पक्ष रखते हुए कहा कि जो भी विधेयक सदन में पास किए जाएंगे, उनकी जानकारी और उनसे संबंधित दस्तावेज विपक्ष को भी साझा किए जाने चाहिए। ताकि विपक्ष को उनको पढ़ने और समझने का पूरा मौका मिले।

पंचायत चुनाव पर घिरेगी सरकार!

कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर पंचायत चुनाव करवाए। चुनाव के दौरान प्रदेश में भारी अराजकता देखने को मिली ।धनबल बाहुबल के प्रयोग से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई। कांग्रेस इस विषय पर सदन में सरकार को घेरना चाहती है इसलिए नेता प्रतिपक्ष ने नियम 310 के तहत सदन में चर्चा की मांग की है।

भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान यहां धारा 163 को लागू कर दिया गया है। जो सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी।विधानसभा सत्र को सुव्यवस्थित, सफल व शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान विधानसभा परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, बगैर अनुमति सभा, सुरक्षा बैरियर तोड़ने, लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, हथियार लाने, उत्तेजक भाषण, पोस्टर-बैनर या सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह व भड़काऊ संदेश फैलाने जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed