पिथौरागढ़: तीन साल से अधर में लटका क्वारबन पुल का निर्माण, जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर ग्रामीणो, उग्र आंदोलन की चेतावनी

रैबार डेस्क: पिथौरागढ़ जिले के बेलतड़ी- क्वारबन मार्ग की बदहाली और स्पान पुल न बनने के चलते स्थानीय लोग परेशान हैं। आक्रोषित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2022 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन पुल का निर्माण न होने के कारण सड़क का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। एक किलोमीटर के हिस्से तक सड़क का डामरीकरण भी हुआ है, लेकिन इससे लेकिन क्वारबन जाने के लिए तीन साल से स्पान पुल का निर्माण अधर में लटका है। इस सड़क पर वाहनों का संचालन शुरू न होने से करीब 25 हजार की स्थानीय आबादी को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिस वजह से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय नदी नाले उफनाते हुए सड़क पर आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है। पुल न बनने से सड़क होने के बावजूद ग्रामीण पैदल चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 1 अक्टूबर तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो 2 अक्टूबर को वे जुलूस निकालकर जिला कार्यालय में व्यापक आंदोलन करेंगे।