पौड़ी: खिर्सू क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं पर भालू का हमला, दोनों घायल
रैबार डेस्क: पौड़ी जिले में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले पाबौ और थैलीसैंण ब्लॉक में और अब खिर्सू क्षेत्र में भालू के आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं। खिर्सू क्षेत्र के माथीगांव में अग्निवीर भर्ती की तैयारीकर रहे दो युवाओं पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार खिर्सू के माथीगांव निवासी आदर्श पुत्र विक्रम सिंह और कठूली निवासी आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह खिर्सू में रहकर आगामी अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। रोज कीतरह सुबह दोनों एक्सरसाइज और प्रैक्टिस के लिए घर से निकले थे। जब वे विजेंद्र सिंह के घर के पास मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह दोनों युवकों को भालू के चंगुल से बचाया। घायल युवकों को तत्काल श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक पर रोक लगाने की मांग की है।
