घास लेने गए दंपत्ति पर भालू ने किया हमला, पति की मौत, पत्नी को किया गया एम्स रेफर

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के आतंक से निर्दोष लोगों की मौत का दुखद सिलसिला जारी है। चमोली के ज्योर्तिमठ प्रखंड में भालू का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। यहां डुमुक गांव में पशुओं के लिए घास लेने गए दंपत्ति पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खौफ के साथ आक्रोश भी है।
जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर की सुबह डुमुक गांव के सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी पशुओं के लिए घास लेने जंगल गए थे। इस दौरान घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले से सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल लीला देवी को हेलिकॉप्टर के जरिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया। भालू के हमलों को देखते हुए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर ने भी इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।