2025-09-12

खाना ढूंढने भालू पहुंचा घर, कनस्तर के अंदर फंस गया सर, 4 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने छुड़ाया

रैबार डेस्क: पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक आम हो गया है। जोशीमठ के  परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू का बच्चा घर के करीब पहुंच गया। जब उसे कुछ नही दिखा तो सामने पड़े कनस्तर में मुंह डाल दिया। लेकिन उसका सिर कनस्तर के भीतर फंस गया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने भालू को कनस्तर से मुक्त करके जंगल में छोड़ दिया। भालू की उम्र करीब एक साल है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब एक बजे भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव में घर तक जा पहुंचा। भालू के बच्चे ने कुछ खाने के लिए कनस्तर में मुंह डाला। मगर कनस्तर का मुंह छोटा होने से भालू सिर बाहर नहीं निकल पाया। भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढि़यों तक पहुंच गया। वह कुछ देर तक ऐसे ही घूमता रहा। लोगों ने जब यह देखा तो सूचना वन विभाग को दी।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कनस्तर को काटकर शाम करीब पांच बजे भालू के बच्चे को इससे मुक्त कराया और जाल में पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed