साली से हो गया प्यार, निकाह के लिए बीवी को दिया तलाक, शौहर समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

रैबार डेस्क : हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके पति ने बिना उसकी सहमति के उसे तलाक देकर साली से निकाह कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर शौहर समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली क्षेत्र के निवासी युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसका पति मंगलौर गुड़ मंडी में नौकरी करने के कारण उसके मायके के गांव में रहने लगा, महिला ने बताया कि शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया, इसी बीच उसके शौहर के अपनी साली से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद उसका शौहर उसे परेशान करने लगा
महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसके साथ मारपीट भी करने लगा, इतना ही नहीं बल्कि उसे खर्चा भी देना बंद कर दिया। इसी बीच उसके शौहर ने अपनी साली से शादी कर ली। बीती 25 मार्च को उसका शौहर घर आया और उसे तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि उसकी सास, ससुर और ननद भी आरोपी के साथ साजिश में शामिल रहे हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी समेत चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले छानबीन की जा रही है।